महारानी क्लब ने लिटिल एंजल को 87 रन से हराया

जशपुरनगर। अंतरराज्य बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को रणजीता स्टेडियम में लिटिल स्टार बनाम महारानी क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला देंखने को मिला। पहली पारी में टॉस जीतकर महारानी क्लब ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। महारानी क्लब की ओर से ओपनर बल्लेबाज आकांक्षा रानी लय में चल रहीं। वें आते ही तूफानी पारी के साथ शुरुआत की । उनके तेज शतकीय पारी में 7 चौका और 14 छक्के की मदत से कुल 112 रने बनें। उन्होंने अतरिक्त 18 रन बनाएं। इस तरह से कुल 41 बॉल में 120 रन की पारी खेली। जो अभी हो रहें टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड हैं। महारानी क्लब ने पहली बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में एक विकेट खोकर161 रन का लक्ष्य लिटिल स्टार को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिटिल स्टार के ओपनर बल्लेबाज नितिका के गेंदबाजी के आगे नही चली । उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक के साथ चार विकेट लिए। लिटिल स्टार ने निर्धारित दस ओवर में 74 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर मैच हार गई । लिटिल स्टार की बल्लेबाज पुरवांशी साहू 9 अमीषा 10 ऋतु 22 रीमा 17 रन पर रहीं। इस प्रतियोगिता में आकांक्षा रानी को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब मिला। इस मैच में महारानी क्लब की गेंदबाज नितिका बाई और आकांक्षा रानी का शानदार प्रदर्शन रहा। महारानी क्लब ने यह मैच 87 रन से जीता। कोच संतोष कुमार ने बताया आकांक्षा रानी ने सबसे तेज शतकीय पारी खेली हैं उन्होंने 41 बॉल में 120 रनों की शानदार प्रदर्शन किया । पंडरी बाई ने बताया सेमीफाइनल में महारानी क्लब जशपुर और लैलूंगा ने जगह पक्की कर ली हैं। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड की टीमों ने हिस्सा लिया हैं।