जशपुरनगर । अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैं। अंधविश्वास में षड़यंत्रपूर्वक कांग्रसी कार्यकर्ता की हत्या करने वाले एक ही परिवार के महिला सहित कुल 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को थाना कुनकुरी को सूचना मिला कि हर्राडांड़ जखाटोली में मृतक वृन्दा राम नागवंशी उम्र 64 साल का शव सी.सी. रोड में पड़ा हुआ है, उसके सिर, चेहरा में गंभीर चोंट लगा है, खून बह रहा है। प्रथम दृष्टया में किसी हथियार से मृतक को मारपीट कर हत्या किया जाना पाया गया। मृतक के पुत्र संजय राम उम्र 32 साल की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के निर्देशन में एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया था, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही थी। विवेचना दौरान टीम को ज्ञात हुआ कि हर्राडांड़ का मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत मृतक से अंधविष्वास करने का शंका कर रंजिश रखते थे, संदेह के आधार पर उक्त पिता-पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक वृन्दाराम उर्फ बैगा झाड़-फूंक ओझा का कार्य करता था, जब भी वह उनसे मिलता था तो उन्हें कुछ अनहोनी कर दूंगा कहा करता था। मनोज कुमार के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते थे, किरनजीत भी बहुत बीमार हुआ था। उन्हें शंका था कि वृन्दाराम उर्फ बैगा ने ही उसके परिवार को कुछ कर दिया है। इसलिये मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत योजना बनाये कि वे वृन्दाराम उर्फ बैगा को जान से मारकर खत्म कर देंगें और वे मौके की तलाश में थे। दिनांक 15 नवंबर को वृन्दाराम उर्फ बैगा रात में 09 बजे के बाद उनसे मिलने पर मौका देखकर मनोज कुमार अपने पास रखे डंडा से उसके गला, सिर में 03-04 बार वार किया, तब वह बेहोश होकर जमीन में गिर गया, फिर साथ में रही अपनी पत्नी फुलमेत के साथ दोनों सीधे अपने घर आकर पुत्र किरनजीत को बताये तो किरनजीत घर से टांगी लेकर गया और वृन्दा राम को जिंदा देखकर 3-4 बार टांगी के पासा से उसके सिर में वारकर हत्या कर दिया। आरोपियों के मेमोरंडम से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, टांगी एवं मोबाईल इत्यादि को जप्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपीगण 1-मनोज कुमार उम्र 58 साल, 2-किरनजीत उम्र 20 साल एवं 3-फुलमेत बाई उम्र 55 साल सभी निवासी हर्राडांड़ जखाटोली थाना कुनकुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                                   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here