जशपुर नगर।। करबला रोड की मुख्य सड़क पिछले पांच दिनों से अंधेरे मे डूबी हुई है। ज्ञात हो कि इन दिनों शहर मे त्योहारों का सीजन है और देर रात तक श्रद्धांलुओं का पूजा पंडालों और पूजा स्थलों तक आना जाना लगा रहता है। ऐसे मे बिजली विभाग एवं नगर पालिका जशपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से शहर की जनता को काफ़ी परेशानी हो रही है। इस सम्बन्ध मे जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित देखरेख व स्विच ऑफ करने का कार्य पालिका के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। जबकि इससे इतर नगर पालिका के कर्मचारियों का कहना है कि हमने लाइन चेक कर लिया है वायरिंग मे कहीं शॉट हुआ है अतः इसका सुधार कार्य बिजली विभाग के कर्मचारी करेंगे। करबला रोड के एक ओर वार्ड क्रमांक 5 और दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 6 है दोनों वार्ड घनी आबादी वाला क्षेत्र है आए दिन यहां लो वोल्टेज की समस्या रहती है जिसका अभी तक निराकरण भी नहीं हो पाया है और स्ट्रीट लाइट की समस्या सिर पर आ खड़ी हुई है। बिरसा मुंडा चौक से टिकटगंज नाला तक नगर पालिका क्षेत्र अंधेरे की गिरफ्त मे है।आपको बता दें कि करबला रोड की यह मुख्य सड़क जशपुर से सीधे झारखण्ड को जोड़ती है और इस मार्ग मे रात मे भी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क मे अंधेरा होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और विगत दिनों इसी वजह से कुछ दुर्घटनाएं भी हुई हैं। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधि भी बढ़ गई है जिससे शहर की जनता असहज महसूस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here