राजिम:– क्वांर नवरात्र के इस पावन महीने में राजिम अञ्चल में इन दिनों माता सेवा की धूम मची हुई है, गाँव गाँव एवम हरेक मोहल्ले में भव्य दुर्गा पण्डाल् तैयार करके दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया है, इसी कड़ी में समीपवर्ती ग्राम दूतकैया( खपरि) में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के षस्ठमी दिन शनिवार को बजरंग चौक दूर्गोत्सव समिति के द्वारा संध्या को “जस झाकी ग्राम तरजुंगा” का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य,विशिष्ट अतिथि श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य महासमुंद,श्रीमती ललिता साहू जनपद सदस्य व सरपंच श्रीमती सुनीता बेनराज सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीराम साहू सेवानिवृत शिक्षक करेंगे। इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए हेमलाल साहू,पण्डा भगत, मदन साहू, भागवत साहू, डोमन साहू,सुखदेव साहू, उत्तम साहू, हिच्छा राम साहू, भैय्या लाल साहू सहित समस्त मोहल्ला एवम ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here