एसपी कलेक्टर जवानों समेत शहीदों के परिजनों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली

जशपुर नगर। देश के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाले अमर शहीदों की याद में 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रक्षित केन्द्र में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस स्मृति दिवस”पर कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल (भा.प्र.से.), उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर (भा.पु.से.), सी.ई.ओ. जिला पंचायत जशपुर संबित मिश्रा (भा.प्र.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक शेर बहादुर सिंह एवं शहीद के परिवारजन उपस्थित थे। परेड में जिला पुलिस एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 01-01 प्लाटून जिनका कमांड प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर एवं प्लाटून कमांडर यदु के द्वारा किया गया। पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, तत्पष्चात् पूरे भारत मे दिनांक 01.09.2022 से 31.08.2023 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 188 शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगणों एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
गौरतलब है कि आज से 63 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे, तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर जशपुर एवं उ.म.नि. सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनसे मिलकर उनका हाल-चाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निष्चित् रूप से किया जावेगा। इसके पश्चात् शहीदों के परिजनों को पुलिस लाईन में भोजन कराया गया, और उन्हें ससम्मान उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया गया।