जशपुर।जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित ”पुलिस स्मृति दिवस” के कार्यक्रम में जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर रवि मित्तल (I.A.S.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर (I.P.S.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर आर.एस. परिहार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धकी, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, जशपुर के पत्रकारगण एवं शहीद के परिवारजन उपस्थित थे। परेड में जिला पुलिस के 02 प्लाटून जिनका कमांड रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा किया गया।
पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात पूरे भारत मे दिनांक 01.09.2021 से 31.08.2022 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 264 शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।

क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस


गौरतलब है कि आज से 62 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर जशपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निष्चित् रूप से किया जावेगा।
कार्यक्रम के दौरान जशपुर जिले के समस्त शहीद जवानों की फोटो प्रदर्शनी एवं विभिन्न हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाया गया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here