,
जशपुर। घर के अंदर से हजारों रु का अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब को जप्त किया है। सभी महंगे और सस्ते कीमतों के है,कुल 5260 रु के अंग्रेजी शराब पकड़े गए। मामला तपकरा थाने का है। रविवार को उपरकछार नामनी निवासी संदीप साहू अपने पक्का मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को रखकर लोगों को विक्रय कर रहा है। इस सूचना मिलने पर तत्काल थाना तपकरा से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के उक्त विक्रय करने वाले जगह में जाकर तलाशी ली गई, तलाषी दौरान पुलिस को बियर 08 बॉटल प्रत्येक 650 एम.एल., 06 पॉव इम्पीरियल ब्लू 180 एम.एल. प्रत्येक, 03 पॉव व्हाईट एंड ब्लू 180 एम.एल. प्रत्येक, 05 पॉव ऑफिसर्स च्वाईस 180 एम.एल. प्रत्येक, 08 पॉव गोल्डन गोवा 180 एम.एल. प्रत्येक कुल मात्रा 9.160 लीटर कुल कीमती रू. 5260 रू. मिलने पर जप्त कर आरोपी संदीप साहू को अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी संदीप साहू उम्र 32 वर्ष निवासी उपरकछार नामनी थाना तपकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।