असरदार रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव आज, कौन बनेगा विजेता !

रायपुर (News27)17.02.2024 । मोतीबाग स्थित रायपुर प्रेस क्लब में मतदान आज दिनांक 17 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जारी है । चुनाव में 5 पैनल से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित मधुकर खेर प्रेस क्लब मोतीबाग रायपुर कई मायनों में अहम है, क्योंकि 5 साल बाद प्रेस क्लब का चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कराया जा रहा है। लंबे समय बाद होने जा रहे चुनाव में इस बार मतदाताओं के उत्साहपूर्वक मतदान करने के आसार हैं फलस्वरूप बेहतर मतदान की उम्मीद है। चुनाव प्रक्रिया भले ही एक दायरे तक सीमित नजर आता हो परन्तु इसके परिणाम का असर पूरे राज्य और राज्य के बाहर तक रहता है। रायपुर प्रेस क्लब के गरिमामयी आयोजित इस चुनाव को लेकर राज्य भर के पत्रकार और जिलों के प्रेस क्लब, जनप्रतिनि िध्यों की भी नजर है। दो राय नहीं है कि रायपुर प्रेस क्लब के कार्यप्रणाली को अपनाया और सीखा जाता है। छत्तीसगढ़ के पत्रकार रायपुर प्रेस क्लब से जुड़ने की आकांक्षा रखते हैं। राज्य के बाहर के बाहर के पत्रकार एवं मीडिया संगठन भी रायपुर प्रेस क्लब पर अपनी नजर रखते हैं। देश भर के पत्रकार संगठन रायपुर प्रेस क्लब के माध्यम से अपने संगठन को विस्तारित करने जुड़े हुए है और जुड़ रहे हैं। वे अपने राजधानी दौरे पर एक बार रायपुर प्रेस क्लब जरूर आना पसंद करते हैं और वे इसकी चर्चा अपने जिले में जाकर भी करते हैं। राजधानी रायपुर प्रेस क्लब की चर्चा सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी चर्चा जबलपुर, ग्वालियर, भाेपाल से लेकर दिल्ली तक होती है। जनप्रतिनियों की इन्ट्रेस्ट भी रायपुर प्रेस क्लब को लेकर रहता है, क्योंकि प्रेस क्लब के अध्यक्ष से लेकर सभी मेम्बरों को जीत की बधाईयाें देने वालों की टोली में दूरस्थ और दिग्गजों का रहता है। रायपुर प्रेस क्लब पत्रकार हित एवं मीडिया सुरक्षा को लेकर मुखर आवाज उठाते रही है । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित एक पत्रकार की भूमिका को लेकर रायपुर प्रेस क्लब की चर्चा स्वाभाविक है। रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव किसी राज्य के किसी नगरीय निकाय के चुनाव से आंकलन किया जाए तो अतिश्याक्ति नहीं होगी। राजधानी का यह चुनाव कई मायनों में अहम है, क्योंकि यहां की वायदे और घोषणाएं ऐतिहासिक रहा है । राज्य की धूरी के रूप में स्थापित रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव छत्तीसगढ़ सहित दिगर राज्यों के लिए भी एक नजीर के रूप में देखा जाता है, क्योंकि यह राजधानी का प्रेस क्लब है। राजधानी का यह वहीं प्रेस क्लब है जहां देश भर के सामाजिक, राजनैतिक और विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रमुख का आगमन होते रहा है। इतना अहम माने जाने वाले राजधानी के प्रेस क्लब का यह चुनाव की अहमियत का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि चुनावी रण में उतरे प्रत्या िश्यों की तैयारियां और मतदाताओं को लुभाने का मशक्कत किसी विधायकी चुनाव से कमतर नहीं है। मुकाबला जबरदस्त है, चुनाव को लेकर मतदाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। देखना है कि ऊंट किसी करवट बैठता, किसकी होगी जीत और किसकी हार होगी ?

संगवारी पैनल- अध्यक्ष- संदीप पुराणिक, महासचिव- वैभव शिव पांडेय, कोषाध्यक्ष- स्टार जैन, संयुक्त सचिव- लक्ष्मण लेखवानी, संयुक्त सचिव- तृप्ति सोनी, संकल्प पैनल- अध्यक्ष-प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष- संदीप शुक्ला,कोषाध्यक्ष- रमन हलवाई, संयुक्त सचिव- शुभम वर्मा, संयुक्त सचिव- बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी, प्रतिष्ठा पैनल-अध्यक्ष-अनिल पुसद्कर, उपाध्यक्ष- विनय घाडगे, महासचिव- महादेव तिवारी, कोषाध्यक्ष- कोरलैया( कुणाल राव), संयुक्त सचिव- प्रदीप चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव- रेनू नंदी, स्वतंत्र पैनल- आपका अपना पैनल अध्यक्ष -सुकांत राजपूत, उपाध्यक्ष – अजीत परमार, महासचिव – मोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष – कल्लू महाराज (सनत तिवारी ) प्रगतिशील पैनल अध्यक्ष – दामू अंबाडरे, उपाध्यक्ष –मनोज नायक, महासचिव – दीपक पांडे, कोषाध्यक्ष – अनिल द्विवेदी, संयुक्त सचिव – उमेश यादव, संयुक्त सचिव – श्रवण यदु, स्वतंत्र प्रत्याशी-उपाध्यक्ष- बुजनारायण साहू, महसचिव- सुधीर, तंबोली आजाद, कोषाध्यक्ष- शरनजीत तेतरी।

———————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top