प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी
जशपुर (News27) 10.03.2024 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ की विवाहित योग्य महिलाओं के मोबाईल पर एक हजार रूपये का मैसेज आएगा। आज रविवार दोपहर दो बजे प्रदेश की सत्तर लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये पहुंच जाएंगे। एक मार्च से इस योजना की शुरूआत के साथ अब एक वर्श तक यह जारी रहेगा। साइंस काॅलेज मैदान में व्यापक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत महतारी वंदन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़कर यह राशि आबंटित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहेंगे। योजना के पहले चरण में 10 मार्च को 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 57 लाख रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा, जिसे लेकर महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह व्याप्तहै।
………………

