जशपुर। आदिवासी गोड़ महासभा जशपुर के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शानदार ऐतिहासिक शतक देखने को मिल रहा है। तेज बोलर नही चल रहें उनकी गेंद पर जम कर पिटाई हो रही। बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक दुलदुला ढोंगाअम्बा मयुरचुन्दी बैटिंग पिच है। बुधवार आठ फरवरी को खेल प्रतियोगिता का उदघाटन केंद्रीय गोड़महासभा अध्यक्ष दधि सिंह ने किया । प्रतिदिन अलग-अलग टीमों का मैच हो रहा है हारी हुई टीम प्रतियोगिता से बाहर जा रही। खेल प्रतियोगिता आठ फ़रवरी से शुरू है फाइनल 12 फरवरी को होगा । पहले दिन दस ओवर का मैच खेला गया।पतराटोली ने ढोंगाअम्बा को 121 रनों से हराया । देवनारायण ने 42 गेंद 125 रन बनाकर ऐतिहासिक शतक जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। इस पिंच और अभी तक के प्रतियोगिता में यह सर्वाधिक रन है। ढोलचुवा की टीम ने राउतमुड़ा करडेगा को 9 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। फुटबाल मैच पतराटोली अ बनाम रायकेरा के बीच खेला गया जिसमें पतराटोली 2-0 से विजय रही। पतराटोली बनाम राउतमुड़ा के बीच पतराटोली अ 3-0 जीता। गुरुवार को गोड्यूथ जशपुर बनाम बंगुरकेला के बीच शानदार मैच देखने को मिला जहां ओपनिंग बल्लेबाज अमित सिदार और मुन्ना की साझेदारी चली। पिच में उछाल की वजह से मुन्ना ज्यादा देर तक नही चले । मिडिल ओडर बल्लेबाज गजेंद्र सिंह भी कैच आउट हो गए। अमित सिदार नाबाद 43 रन पर नोट आउट रहें। आठ ओवर में गोड़यूथ जशपुर की टीम ने बंगुरकेला 91 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हए बंगुरकेला की टीम आठ ओवर में 72 बनाकर पारी समाप्त कर ली । गोड़ यूथ ने अच्छी बैटिंग और गेंदबाजी करते हुए मैच आसानी से जीत लिया। अगले मैच में गिनाबहार ने बंगुरकेला को 38 रनों से हराया। पंडरीपानी बनाम गोड़महासभा जशपुर के बीच छः ओवर का मैच हुआ जिसमें पंडरीपानी 67 रन से विजय रहे। फुटबाल ढोगाअम्बा बनाम ढोलचुवा के बीच खेला गया जिसमें ढोगाअम्बा 1-0 से विजय रहा। इस मौके पर ढोंगाअम्बा परीक्षेत्र अध्यक्ष दुर्योधन ध्रुवे उपाध्यक्ष उगेंद्र जगत सचिव गोविंद दीवान, केंद्रीय गोड़महासभा अध्यक्ष जधि सिंह सचिव जगनारायण सिदार कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ओटी ,सेघनाथ सिदार,विश्वनाथ ध्रुवे,कुलदीप सिंह पोर्ते, ,बसंती जगत ,रूपेंद्र जगत ,सरपंच उर्मिला सिदार समेत ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here