जशपुर।आदिवासी गोड़ महासभा जशपुर का 63वां वर्षगांठ एवं स्थापना दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता ढोंगाअम्बा ग्राम मयूरचुन्दी विकासखंड दुलदुला जिला जशपुर में बुधवार से आयोजित है। वहीं आदिवासी गोड़ महासभा जशपुर का 63वां वर्षगांठ एवं22 स्थापना दिवस आगामी 13 फरवरी को मनाया जायेगा । खेल प्रतियोगिता 12 फरवरी तक चलेगा और उसी दिन फाइनल मैच खेला जायेगा। इसमें क्रिकेट फुटबॉल खो-खो एवं दौड़ रखा गया है । प्रतियोगिता में गोड़यूथ के 9 परीक्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है। इस कार्यक्रम की मेजबानी ढोंगाअम्बा परीक्षेत्र अध्यक्ष दुर्योधन ध्रुवे उपाध्यक्ष उगेंद्र जगत सचिव गोविंद दीवान, केंद्रीय गोड़महासभा अध्यक्ष जधि सिंह सचिव जगनारायण सिदार कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ओटी एवं ग्रामीणजन कर रहे है।आज से खेल प्रतियोगिता शुरू है उदघाटन गोड़महासभा अध्यक्ष जधिसिंह ने किया। पहले दिन क्रिकेट में पतराटोली ने ढोंगाअम्बा को 121 रनों से हराया एवं ढोलचुवा की टीम ने राउतमुड़ा करडेगा को 9 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।