कब्रो को पुष्प से श्रृंगार कर मोम से सजाया

जशपुर नगर । नवंबर माह में ईसाई समुदाय कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों एवं परिजनों को विशेष तौर पर याद करते हैं । इसकी तैयारी एक हप्ते से शुरू हुई थी। पूर्वजों एवं परिजनों की क्रब्रों की साफ सफाई कर रंग रोगन किया गया हैं । उनके लिए 2 नवंबर का दिन बेहद खास रहा। हालांकि नवम्बर माह में विशेष पूर्वजों एवं परिजनों को याद किया जाता हैं। इसकी शुरुआत 2 नवंबर से होती है। इस दिन विशेष पूजा होती हैं इसे कब्र पूजा कहते है। इस पूजा के लिए सुबह 6 बजे कब्रिस्तान में ईसाई समुदाय पहुंचे। उन्होंने अपने मृत पूर्वजों एवं परिजनों के कब्रो को पुष्प से श्रृंगार कर मोम से सजाया । पुष्प अर्पित किया। फादर एवं स्वजनों ने पूजा प्रार्थना कर पूर्वजों एवं परिजनों के आत्मा की शांति की कामना । इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कब्र पूजा जशपुर नगर के अलावा घोलेंग, जरिया , गिरांग, सीटोंगा ,कनमोरा , दासडूमर टोली, मराटोंगरी समेत अन्य कब्रिस्तान में किया गया।