रायगढ़ । उपेन्द्र सिंह होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी बने। उन्होंने cgpsc के होम्योपैथि चिकित्सा अधिकारी exam पास कर ली है। इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी पोस्टिंग सूरजपुर में हुई है। वे रायगढ़ जिले के अंतिम छोर धरमजयगढ़ विकासखंड के कापू से लगे रनपुर ग्राम के निवासी है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।