जशपुर।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा रेंज के थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रतिदिन विजीबल पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा दिनांक 17.01.2023 के शाम 05 बजे से 07 बजे तक क्षेत्र के भीड़भाड़, संवदेनशील/महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग की रही थी, इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर में प्रार्थी गणेश प्रसाद मिश्रा निवासी दरबारीटोली जशपुर ने सूचना दिया कि उसका यामहा फेजर लाल कलर का मोटर सायकल क्र. CG 15 CF 1335 कीमती लगभग 70 हजार रू. को बाला साहब देशपाण्डे पार्क के पास कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी कर बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सन्ना रोड जशपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति प्रार्थी के बतायेनुसार मोटर सायकल में सवार मिला जो पुलिस को देखकर भाग रहा था, जिसे दौड़ाकर पकड़ने पर अपना नाम परवेज शाह बताया, जिसे पूछताछ एवं जाॅंच करने पर चोरी का बाईक होना पाया गया। आरोपी उक्त बाईक को मोडिफाई कर विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 379 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपी परवेज शाह उर्फ सूर्या उम्र 24 साल निवासी करबला चौक आजाद मोहल्ला थाना जशपुर को दिनांक 17.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. दिलबंधन भगत, आर. 34 राजीव लकड़ा, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. बसंत खुंटिया, आर. शोभनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।