जशपुर नगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर ने उ.नि. हरिशंकर सिंह को निलंबित किया हैं। वे जिला जशपुर के अंतर्गत थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी की लगातार घटित घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई थी, जिसमें उ.नि. हरिशंकर सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी, वे कर्तव्य से अनुपस्थित थे।
संपत्ति संबंधी अपराध पतासाजी एवं रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील ड्यूटी से अनुपस्थित रहने को गंभीरतापूर्वक लेते हुये, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा उ.नि. हरिशंकर सिंह को निलंबित किया गया। उन्हें निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। उन्हें
दिनांक 02.09.2023 को निलंबन पश्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर में संबद्ध किया गया।

                                      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here