माता-पिता की एक्सीडेंट में मृत्यू हो जाने से युवक की आर्थिक स्थिति खराब थीं

जशपुरनगर। माता पिता के एक्सीडेंट में मृत्यू हो जाने से एक परिवार पर विपत्ति आ गई । घर की पारिवारिक स्थिति ठीक नही थीं। ऐसे में एक युवक पर पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ गई। एक मुलाकात के दौरान युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर को अपनी व्यथा सुनाई । यह सुनकर उन्होंने साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य दिलाया । दरअसल विगत माह में पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दीवानपुर में पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया था, जिसमें उस ग्राम में निवासरत काफी संख्या में व्यक्ति शामिल हुये थे। उक्त चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) भी उपस्थित हुये थे। उस ग्राम में नट जाति के लोग अधिकतर रहते हैं, उन्हें अपराध से दूर रहकर सामाजिक विकास में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के पश्चात् उसी गांव का एक युवा साजन कुमार नट अपने भाई सावन कुमार नट के साथ उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला एवं उनसे अपने माता-पिता की एक्सीडेंट में मृत्यू हो जाने की बात बताया, साथ ही अपने एक छोटे भाई की बिलासपुर में रहकर अध्ययन करने की बात बताई, जो पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है। साजन कुमार नट जो कालेज एवं आई.टी.आई. की शिक्षा पूर्ण कर चुका है उसके पास कार्य नहीं होने से उसे अपने छोटे भाई को उच्च शिक्षा दिलाने में आर्थिक रूप से परेशानी हो रही थी। उक्त युवा की स्थिति एवं उसके छोटे भाई की शिक्षा को ध्यान में रखकर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवदेनशीलता का परिचय देते हुये आज साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर आपॅरेटर का कार्य दिलाया है। कार्य दिलाने हेतु साजन कुमार नट एवं उसके भाई ने उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को धन्यवाद दिया है।

                          

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here