रायपुर (News27) 13.04.2024 । हमें तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था…यह बात कांग्रेस नेता, पूर्व सीएम, राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर फीट बैठता है। बघेल के खिलाफ कांग्रेस के नता ही लामबंद हो गए हैं और एक के बाद एक उनके विरोध में उतर रहे हैं, वह भी लोकसभा चुनाव के दरम्यिान, फलस्वरूप अपने जीत के लिए चुनाव प्रचार के मशक्कत में लगे भूपेश बघेल अपनों ही लोगों के आरोपों से घिरे नजर आते हैं। इस बार राश्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने भूपेश बघेल और रायपुर कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय पर अपने फायदे के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचाये जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे पहले भी एआईसीसी सदस्य अरूण सिंह सिसोदिया ने दीपक बैज को एक शिकायत पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिख चुके हैं। कांग्रेस के और नेताओं ने भी असंतुष्टी जाहिर कर चुके है। कांग्रेस की अंतर्कलह की अंदरूनी लड़ाई पार्टी हित में बिल्कुल नहीं है। खास बात यह कि पार्टी के इतने दिग्गज नेता के अपने ही लोगों की शिकायतों के बावजूद आलाकमान मौन साधे हुए है जबकि दूसरे वरिष्ठ नेता संशय के दौर से गुजर रहे है। ऐसा नहीं है कि उनके माथे पर चिंता की लकीरें नहीं उभरी होंगी परन्तु लोकसभा चुनाव है ऐसे में अपनी चिंता को जाहिर करना बिच्छु के बिल में हाथ डालने जैसा होगा।
…………………

