ऑटो सड़क में पलटा कार सड़क के बाहर गड्ढे में गिरी
घटना जरिया से आगे टुकु बेलटोली मोड़ से नजदीक में हुआ हादसा

जशपुरनगर। सड़क बनने के बाद गाड़ी की रफ्तार कम नही हो रहीं है। मोड़ पर संकेत चिन्हों नही होने के कारण चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। रविवार की रात ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई । जिसमें ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चालक घायल है। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक जशपुर से नजदीक जरिया रोड से आगे टुकु बेलटोली मोड़ से नजदीक रविवार को रात 8 बजे के आसपास ऑटो चालक गोपाल महतो उम्र( 55)जशपुर से अपने घर फतेपुर बेलटोली लौट रहे थे। तभी टुकु बेलटोली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहें तेज रफ्तार होंडा कार क्रमांक jh01cp6065 ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क से किनारे कार गड्ढे में गिर गया । वहीं टक्कर से ऑटो सड़क पर पलट गया। हादसे का मंजर देख राहगीरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । जिसमें ऑटो चालक गोपाल की मौके पर मौत हो गई थीं। हादसे में कार और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कार जशपुर की बताई जा रहीं है। कार में छः लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर घायल हैं बाकी सभी सुरक्षित हैं।