जशपुरनगर 12 अक्टूबर 2022कलेक्टर रवि मित्तल ने विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत फरसाटोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण में मनमानी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए राशन दुकान को निलंबित करने के निर्देश दिए है।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसाटोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान में ग्रामीणों को राशन नही मिलने के शिकायत के संबंध में खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव द्वारा पंचायत सरपंच, वार्ड पंच, विक्रेता एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में पूर्ण जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत फरसाटोली की रहने वाली
कुंती बाई, दसमेत, पदमा बाई, सुकांति तथा सोसंती को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाना सही पाया गया है। इस प्रकार राशन वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायत के सही मिलने पर कलेक्टर श्री मित्तल द्वारा तत्काल शासकीय उचित मूल्य दुकान फरसाटोली के संचालक के विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुये राशन दुकान निलंबित करने के आदेश पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here