
कांकेर। जन्म दिन हर किसी के लिए खास होता है अगर आप यादव समाज से है तो आपका जन्म दिन यादगार मनेगा। यादव समाज जन्म दिन के मौके पर अपने समाज के लोगों को धार्मिक ग्रंथ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहें । इसे नई परम्परा में शामिल किया गया है। यह टिकरापारा कांकेर यादव समाज के अध्यक्ष तीजऊ राम यादव ने नेतृत्व में शुरू किया गया है । यादव समाज ने 21 जनवरी को गिरधर यादव , जिला सचिव राजु यादव और नगर सचिव को रामायण भेंटकर उन्हे बधाई दी। 28 फरवरी दिन मंगलवार को यादव भवन कृष्ण सदन मेलाभाठा कांकेर मे सामाजिक बैठक रखी गई जिसमें नगर यादव समाज कि वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष धनेश यादव, सचिव संजय यादव, सरंक्षक बल्लू यादव, जिला सचिव राजु यादव, टिकरापारा समाजिक अध्यक्ष तीजऊ यादव, सचिव रूपेश यादव, शिवनगर राजु यादव, सोनऊ यादव, संजय यादव, राजु यादव, पुनेश्वर यादव, कमल यादव, सह सचिव मोहन यादव , घनश्याम यादव, पूर्व अध्यक्ष गिरधर यादव, व अन्य वार्ड के पदाधिकारी उपस्थित थे।
5 मार्च को संतो का भव्य स्वागत
आगामी 05 मार्च को संतों की पदयात्रा दन्तेवाड़ा से निकली है कांकेर के नये बस स्टैंड पहुंचने पर यादव समाज उनका भव्य स्वागत करेगा ।और 19 मार्च को वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह आयोजित होगा।
यह जानकारी पूर्व यादव समाज कांकेर के अध्यक्ष गिरधर यादव ने दी ।