आवेदन से चूके लोगों को फिर मिलेगा मौका
रायपुर (News27)21.02.2024 । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी महतारी वंदन योजना के तहत पूरी करने जा रही है। योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। 5 से 20 फरवरी तक योजना का लाभ लेने आवेदन जमा करने की तिथि अब समाप्त हो चुकी है। इस दौरान राज्य भर से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर आवेदन जमा करने आगे आये, परन्तु फिर भी कई महिलाएं अभी भी आवेदन नहीं कर पायें हैं। जानकारी अनुसार आवेदन से चूके महिलाओं को फिर से मौका दिए जाने पर विचार कर रही है। प्रथम चरण के आवेदनों के सत्यापन के उपरांत जल्द ही अंतिम सूची जारी कर दावा आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च माह में ही अंतरित कर दी जाएगी। योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपए, इस प्रकार साल में 12 हजार रुपए अंतरित किए जाएंगे।
—————————–

