किसान तारे विश्वकर्मा द्वारा स्वयं के खर्च से निर्मित दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण





जशपुरनगर । कुनकुरी ब्लाक के गोरिया में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 10 मतांतरित परिवारों के पैर धो कर,मूल सनातन धर्म में वापसी कराई। यहां,किसान तारे विश्वकर्मा द्वारा स्वयं के खर्च से निर्मित दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात प्रबल ने घर वापसी कराई। उन्होनें मेवात और पूर्वोत्तर भारत की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के जिस भी हिस्से में हिंदू और हिंदूत्व कमजोर हुआ है,वहां देश विरोधी ताकतों ने अपना सिर उठाया है। यह हम सब के जागृत होने का समय है। उन्होनें कहा कि जशपुर और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में जिस प्रकार मतांतरण की घटनाएं बढ़ रही है,उसे रोकने के लिए हम सबको एकजुट होना आवश्यक है। देश में हो रही प्रतिमा चोरी,जनजातिय क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा और जनजातिय समाज के आस्था के केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है,वह एक बड़े षड़यंत्र का संकेत है। यह हिंदू धर्म और संस्कृति को नष्ट करने की बड़ी साजिश है। उन्होनें कहा कि संगठित हिंदू ही मजबूत भारत का निर्माण करेगा।



