रायपुर (News27) 14.03.2024 । दिनांक 13 मार्च को कृषि उत्पाद केंद्र में पिरामल स्वास्थ्य समूह द्वारा आयोजित कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य अतिथ्य में परंपरागत वैद्य को प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में पिरामल स्वास्थ्य समूह के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से उपस्थित परंपरागत जड़ी बूटी से उपचार करने वाले वैद्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने अपनी उद्बोधन में कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैंए निस्वार्थ भाव से लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे हैंए आज आपको प्रमाण पत्र देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आप लोगों की सेवा करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में क्यूसीआई के द्वारा चिन्हित में संस्था सीटीटीसी एवम टीडीयू से मौजूद रही। पिरामल स्वास्थ् से रुपेश सिंहए वैभवी टेलरए डॉ अभिषेकए डॉ नायकए फैजलए दिग्विजए स्मिताए सूरज व अन्य पिरामल स्वास्थ्य समूह के लोग शामिल हुए।
………………

