परिजनों के जताई हत्या की आशंका, महीनों बाद भी पीएम रिपोर्ट नही

जशपुर नगर। बाला साहब उद्यान के माली अमर राम के पुत्र की लाश खेत मे संदिग्ध स्थिति में मिला था। पुलिस ने घटना स्थल से सल्फास की गोली बरामद की थी । पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा यादव उम्र 21 दरबारी टोली का निवासी था। वह एफसीआई गोदाम दरबारी टोली में काम करता था । 21 अगस्त को वह दोपहर खाना होटल में खाया और रात 8.30 बजे के बाद वह घर नही लौटा। जिससे परिजन काफी परेशान रहें। उन्होंने एफसीआई गोदाम के अलावा कई जगह पता किया पर कृष्णा नही मिला। परिजनों की रात चिंता में बीत गई। अगले दिन 22 अगस्त को सुबह रूप साय दरबारी टोली के जमीन पर कृष्णा की लाश संदिग्ध स्थिति में मिला। शव के पास सल्फास की गोलियां और उल्टी के निशान मिले थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दियादिया गया।

पीएम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

कृष्णा यादव का शव जिस तरह खेत में सल्फास कि गोलियां और उल्टी के निशान के साथ मिले थे । जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कड़ी पुलिसिया कार्यवाही होगी । परिजनों का कहना हैं कि दो महीने बीत गए पर पीएम रिपोर्ट नही आया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का खुलासा होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here