रायगढ़। के आई टी रायगढ़ इंजी,महाविद्यालय के कर्मचारियों मांगों को लेकर गढ़उमरिया में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हैं। इसी क्रम में उनका क्रमिक भुख हड़ताल भी शुरू हो गया हैं। कर्मचारियों का कहना हैं उनको साल भर से अधिक का वेतन नही मिला है। जिससें उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई हैं। उन्होंने बताया हड़ताल के महीने बीत गए पर अभी तक शासन की ओर से कोई सुनवाई नही हो रही हैं। जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल में बैठे रहेंगें। उनकी प्रमुख मांगों पर कहना है उनको 16 माह का बकाया वेतन मिलना चाहिए। भविष्य की अनिश्चितता समाप्त कर स्थाई समाधान हो। शासन के अनुरूप सातवां वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं दी जाएं। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अनुरूप फीस एवं अन्य सुविधाएं हो। विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था हो। कर्मचारियों ने बताया कि आई टी रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र शासन द्वारा प्रवर्तित इंजी,महाविद्यालय है ।जिसे छत्तीसगढ़ शासन ने सत्र 2000 में रायगढ़ तथा आसपास के जिलों के निर्धन आदिवासी हरिजन एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के इंजीनियरिंग की शिक्षा की शिक्षा के लिए खोला था ।
इस महाविद्यालय का संचालन शासन द्वारा निर्मित एक सोसायटी से किया जाता है ,जिसके अध्यक्ष तकनीकी शिक्षा मंत्री वर्तमान में उमेश पटेल एवं सदस्य प्रकाश नायक विधायक, रायगढ़ प्रभारी मंत्री वर्तमान में रवीन्द्र चौबे, रायगढ़ कलेक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारी है।