जशपुर।कोतबा शराब भट्ठी डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। डकैतों का कनेक्शन झारखंड से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को भरनो झारखंड से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02.08.2020 की रात्रि लगभग 09ः30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भट्ठी कोतबा पहुंचकर शराब के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रू. लूटकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर चौकी कोतबा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 05 आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव, देवसिंह यादव एवं मनोज यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि घटना में संलिप्त आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो अपने घर आया हुआ है, इस सूचना पर चौकी कोतबा द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो निवासी आताकोरा भरनो (झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।