हिन्दू समाज को संगठित होकर सभी क्षेत्र में ताकत दिखाने की आवश्यकता : राजकुमार सिंह

जशपुर। हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में भक्ति धारा बहती रही । श्रद्धालुओं का मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए तांता लगा रहा। चहुं और भगवान हनुमान और राम के जयकारें गुंज रहा था। इस मौके पर गुरुवार को कुनकुरी विकास खंड के ग्राम कोरवाबहरी में हनुमान जयंती हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया । हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया। पुष्प अर्पित कर दूध ,जल ,घी अभिषेक किया गया। यज्ञ में हवन धूप धुवन की आहुति दी गई। 12 घंटे का अष्ट पहरी अखंड हरि कीर्तन के साथ हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया गया। प्रसाद वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सह जिला संचालक राजीव नंदे ने हनुमान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया। राजकुमार सिंह जनपद पंचायत सदस्य दुलदुला ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को संगठित होकर सभी क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है और विधर्मियों से सावधान रहें। इस मौके पर राजीव नंदे , विशिष्ठ अतिथि राजकुमार सिंह , अमन शर्मा ,राजकुमार गुप्ता , ओंकार , कमलेश समेत सैकड़ों धर्म प्रेमी उपस्थित रहे । यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी रामजीत दीवान ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here