
रायपुर। क्रॉपवे (बोआज़ एग्री एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड) को , हैदराबाद में “छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मैनेज-समुन्नती एग्री-स्टार्टअप अवार्ड्स 2022” के विजेता के रूप में सम्मानित किया गया। इस समारोह में 2 से 7 साल पुरानी 250 से ज़्यादा एग्रीटेक कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें क्रॉपवे ने अपनी जगह बनाई । विजेताओं को विचार की नवीनता, प्रदर्शन, ग्राहकों की सेवा एवं संतुष्टि, कृषि क्षेत्र एवं किसानो के बीच किये कार्यो एवं प्रभाव के आधार पर निर्णायक समिति द्वारा चुना गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे , विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार एस.जी., संस्थापक और समूह सीईओ, समुन्नती; और डॉ. पी. चंद्रशेखर, महानिदेशक, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) थे । समारोह का उद्देश्य भारतीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर कड़ी मेहनत करने वाले एग्रीटेक उद्यमियों की नई पीढ़ियों को प्रोत्साहित करना और प्रेरित करना था। समारोह में हकीमुद्दीन सैफी, रितुपर्णा पारियल, मैथ्यू मैकनल्टी और श्लोक अग्रवाल मौजूद थे।
क्रॉपवे के बारे में
क्रॉपवे, बोआज़ एग्री एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड है। क्रॉपवे की स्थापना अक्टूबर 2020 में रायपुर, छत्तीसगढ़ में चार सह-संस्थापकों हकीमुद्दीन सैफी, रितुपर्णा पारियल, मैथ्यू मैकनल्टी और श्लोक अग्रवाल द्वारा की गई थी।
क्रॉपवे ने कृषि मूल्य-श्रृंखला को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों के लिए उत्पादकता, लाभप्रदता और सतत्ता की समस्याओं को हल करने की दृष्टि को अपना मूलमंत्र बनाया है। यह अत्याधुनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के उपयोग और (SaaS Based) 360-डिग्री एग्रीटेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेहतर वैज्ञानिक कृषि प्रथाओं, बाजार लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज और क्षमता निर्माण के लिए मिशन मोड में प्रयासरत है।