


जशपुर नगर। त्योहारी सीजन के मद्देनजर फूड विभाग के द्वारा होटलों में छापेमारी हो रहीं है। इस दौरान कांसाबेल के हरिओम स्वीट्स,बंसी होटल ,गिना राम के यहां खाद्य पदार्थों एवं मिठाईयों की परख लिए खाद्य अधिकारी पहुंचे । जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गई। खाद्य अधिकारी संजय राम ने होटल संचालकों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी। होटलों में साफ सफाई नहीं रखने से मिठाईयों में मक्खी कई बीमारियां लाती हैं। संजय राम ने मिठाई विक्रेताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने के लिए कहा हैं। उन्होंने बताया की कांसाबेल में तीन होटलों में मिठाइयों के गुणवत्ता की परख की गई। जिसमें गिनाराम स्वीट्स के मिठाइयों में संदेह होने पर लड्डू का सैंपल जांच के लिए लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मौके जांच संख्या के आधार पर मिठाइयों के सेम्पल लिया गया हैं । इसे जांच के लिए रायपुर में भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा।



