फरसाबहार। गणेश चतुर्थी के मौके पर फरसाबहार के ग्राम पंचायत कोरंगामाल के उप ग्राम भालुमुंडा यादव बस्ती में गणेश विराजे गए। यह अगले 9 दिन तक उत्सव की तरह मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व आई .ए .एस जेनेविया किंडो एंव रूफी खान अध्यक्ष कुनकुरी विधानसभा युवा कांग्रेस शामिल हुए ।जहां लोगों ने उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने श्रीमती किंडो को गुलदस्ता प्रदान कर चंदन तिलक लगाया। श्रीमती किंडो ने लोगों को गणेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लिंगराज यादव, शिवकुमार पैंकरा,मेघराज यादव, निरंजन यादव, ललित यादव, भोजो राम यादव, नितीश कुमार, बीरेंद्र यादव, रामविलास,सुदर्शन यादव, मंजू यादव, वर्षा यादव, सविता यादव, मीना यादव,हेमा यादव,नीलेश यादव, प्रियंका यादव, एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।