जशपुर नगर।नशीले पदार्थ गांजा और कोरेक्स की लगातार हो रही तस्करी के विरुद्ध कांसाबेल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।मुखबिर से मिले सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से 20400 रुपए की कीमत का 120 नग कोरेक्स और 1 किलो गांजा बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
ज्ञात हो कि मुखबिर के माध्यम से कांसाबेल पुलिस को सूचना मिला कि पोंगरो के माझा टोली निवासी अहमद खान पिता फकरुद्दीन खान उम्र 29 वर्ष सीजी 13 व्ही 0692 क्रमांक का छोटा हाथी में नशीले पदार्थ का तस्करी कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल चारों तरफ से अहमद खान को घेरा बंदी कर दबोचने में सफलता प्राप्त की।पुलिस को आरोपी के कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा सहित कोरेक्स कफ सिरप भी बरामद हुआ है।विवेचना कार्य में थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी, ए एस आई सहानी, आरक्षक 471 विनोद यादव, 601 सुरेश एक्का, सैनिक 41 जोगेंद्र यादव एवं थाना के अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 137/23 धारा 20 बी, 21 सी एन डी पी एस एक्ट के तहत 2/09/2023 को की गई कार्यवाही की गई है,आरोपी अहमद खान को विवेचना उपरांत न्यायालय में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here