विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

जशपुरनगर। अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन में शनिवार को गांधी जयंती मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी के छाया चित्र में प्राचार्य अलेक्स लकड़ा ने माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित की। और उनके विचारों को पढ़ा । प्राचार्य अलेक्स लकड़ा ने गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर बच्चों ने गांधी के रूप धरे। उन पर सबकी की नजरें टिकी थी। जिसे देख मौजूद सभी के चहरे खिल उठे। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें गांधी के भाषण ,कविता,गीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें।