by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोदल। विकासखंड अन्तर्गत गोपलटोला, हलमालेडी, गरदा साधुमिचगाव के मूल निवासी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से नया सड़क बनाने का मांग किया है। ग्रामीण राजेश पुडों, बिरजु पुड़ों , रमेश पुड़ों, राजकुमार तुलावी ,रवि तुलावी, आयतु तुलावी,मंगलू तुलावी,रमेश कुमेटी,मनीराम कुमेटी ,सुनित आंचला ,मानुराम हुरा,सोमनाथ दुग्गा,फागू राम सलाम,कारबारी दुग्गा आदि लोगों है बताया है कि
साधुमिचगाव, गोपालटोला, हलमालेडी, गरदा, गाव का एक ही पहुंच मार्ग है। विगत कई वर्षों से यहां पर निवास कर रहे है। समाचार और मिडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से कई बार मांग किया गया है। फिर भी किसी ने हमारा मांग पर ध्यान नहीं दिया। और अभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है |
सड़क कच्ची होने की वजह से हमे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| बरसात के दिनों में पैदल आने जाने में भी दिक्कते होने के साथ ही साथ बरसात के समय मे बच्चो को स्कूल जाने में काफी दिक्कते है। ग्रामीणों ने यहां भी कहा कि सडक खराब होने के कारण कोई कलेक्टर बीईओ सीईओ जैसे अधिकारी भी दौरा पर नहीं आ पाते, कई सालों से मांग करने के बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। सभी चार ग्राम के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने का मांग शासन प्रशासन से किया है।