सिमडेगा विकास विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

जशपुर। आदिवासी गोंड महासभा जशपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जधी सिंह ओटी की अध्यक्षता में गोंड महासभा जशपुर की 63 वां वर्षगांठ 22 वार्षिक सम्मेलन 13 फ़रवरी सोमवार को दुलदुला जनपद के ढोंगाअम्बा परीक्षेत्र ग्राम मयूरचुन्दी में धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुद्धेश्वर श्याम ,प्रवक्ता कोयापुनेम गोंड महासभा छत्तीसगढ़, चतुर साय मरावी पत्थलगांव , आनंद सिदार व उनके साथ किशोर कुमार प्रधान झारखंड गोंड महासभा महासचिव व संस्थापक सिमडेगा विकास विद्यालय कमलेश मांझी थे। सर्वप्रथम ढोंगाअम्बा परिक्षेत्र अध्यक्ष दुर्योधन सिदार के द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया उसके पश्चात महासभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ओटी के द्वारा समाज की शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक बिन्दुओं पर उद्बोधन दिया गया। कमलेश मांझी ने समाज में शिक्षा और शासकीय पदों पर आरक्षण की चर्चा करते हुए संविधान की विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।महासभा के अध्यक्ष जधी सिंह ने वार्षिक सम्मेलन शामिल होने के लिए समाज प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिमडेगा विकास विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महासभा कमेटी द्वारा 8 से 12 फरवरी तक होने वाली विभिन्न विधाओं में नौ परिक्षेत्र के भाग लेने वाले विजेता, उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया। 14 फरवरी मंगलवार सुबह बच्चों का कर्ण छेद संस्कार किया गया। कार्यक्रम में गोंड महासभा के महासचिव जगनारायण सिदार , ओटी सिंह , जशपुर गोड़ यूथ के समस्त सदस्य, मिडिया प्रभारी रामजीत दिवान , नौ परिक्षेत्र पतराटोली, रायकेरा, ढोलचुंवा, ढोंगाअम्बा, राऊतमुंडा, बंगूरकेला, रायडीह,सिकिरमा विश्वनाथ सिदार परिक्षेत्र अध्यक्ष कुनकुरी , गोंड महासभा जशपुर समेत सैकड़ो समाज प्रेमी उपस्थिति रहे।