जशपुर। गोवा से लापता हुआ राजेश तिर्की अपने परिवार से 12 साल बाद मिला । इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल हैं। जानकारी के मुताबिक 11.07.2023 को प्रार्थिया मुक्ति तिर्की उम्र 65 साल निवासी चिकनीपानी थाना बागबहार अपनी 11 वर्षीय पोती के साथ थाना बागबहार आई, प्रार्थिया के पति की पूर्व में मृत्यू हो चुकी है, दोनों एक साथ रहते हैं। प्रार्थिया ग्राम सरपंच से आवेदन लिखवा कर थाना प्रभारी बागबहार उ.नि. बंशनारायण शर्मा के पास पेश की जिसमें उसके पुत्र राजेश तिर्की उम्र 41 साल के रायपुर जेल से छुड़ाने का उल्लेख किया है। ग्राम में पूर्व से चर्चा चल रही थी कि उसका पुत्र रायपुर जेल में है। प्रार्थिया रायपुर नहीं जा सकती इसलिये थाना प्रभारी के पास पुत्र को लाने हेतु गुजारिश की।
प्रार्थिया की स्थिति को देखकर थाना प्रभारी बागबहार उप निरीक्षक बंश नारायण शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया। पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में उ.नि. बंशनारायण शर्मा ने व्यक्तिगत रूची लेकर ग्राम के एक ग्रामीण से फोन नंबर का पता किये, तब पता चला कि वह फोन नागपुर (महाराष्ट्र) से आया था, उ.नि. बंशनारायण शर्मा द्वारा रायपुर के कंट्रोल रूम में संपर्क कर उनसे नागपुर के अलग-अलग थानों का नंबर लेकर उनसे संपर्क कर रहे थे, उसी दौरान थाना कलमना मार्केट में पदस्थ प्रधान आरक्षक नरेश रेवतकर ने उन्हें जानकारी दिया कि हमलोगों को दिनांक 26.06.2023 को एक अज्ञात व्यक्ति घायल, चोटिल अवस्था में मिला था जिसे हाॅस्पिटल में एडमिट कराये थे, उसका दिमागी हालत ठीक नहीं होने के उपरांत न्यायालय के आदेश से मेंटल हाॅस्पिटल नागपुर में भर्ती कराये हैं, उक्त व्यक्ति केवल अपना नाम, गांव का नाम एवं सरपंच का नाम जानता है। उ.नि. बंशनारायण शर्मा द्वारा मेंटल हाॅस्पिटल नागपुर के डाॅ. कोर्डे एवं डाॅ. औचट से फोन से संपर्क किया गया एवं गुमशुदा व्यक्ति की पहचान होने पर उ.नि. बंशनारायण शर्मा द्वारा आवेदिका के 02 रिश्तेदारों को संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें भेजकर राजेश तिर्की को नागपुर से वापस चिकनीपानी लाये।
राजेश तिर्की वर्ष 2011 में भरा-पूरा परिवार छोड़कर गोवा स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करने गया था, इसी बीच राजेश तिर्की ने अपनी पत्नी को भी गोवा में काम करने हेतु बुला लिया था, इसी दौरान उसकी पत्नी की गोवा में मृत्यू हो गई एवं राजेश तिर्की भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था, जो अब वापस घर आ गया है एवं अपनी माॅं एवं बेटी के साथ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here