गोड़ यूथ जशपुर छठवां स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर ने आवासीय परिसर प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन ,

जशपुर। गोड़ यूथ ने पांच साल पूरे कर लिए है यूथ शिक्षा ,स्वास्थ्य संस्कार ,सामाजिक सरोकार पर विशेष जोर दे रहें है । यूथ की स्थापना सामाजिक उद्देश्यों एवं विचारों से किया गया है। गोड़ यूथ सामाजिक संगठन है इसकी शुरुवात चंद लोगों से की गई थी अच्छे कार्यो से प्रभावित होकर और लोग भी जुड़ गए। शिक्षा सहयोग का नवाचार किया गया है इसके अन्तर्गत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में पुस्तकालय कम्प्यूटर है। जहां रहकर छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। गोड़ यूथ जशपुर के छठवें स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव शनिवार को दुलदुला जनपद के पतराटोली में धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि केशव प्रधान रांची झारखंड ,मनोज प्रधान हॉकी कोच सिमडेगा, विशिष्ट अतिथि आई एल ठाकुर अपर कलेक्टर थे। अतिथियों का स्वागत मांदर की थाप में झूमकर किया गया। कार्यक्रम के पूर्व विधि विधान से देवालय में बूढ़ा देव की पूजा की गई। गोड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जयंती पर उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसके पश्चात अपर कलेक्टर ने आवासीय परिसर प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया । अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर ने गोड़ युथ के किए जा रहे कार्यो एवं प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने नवोदय विद्यालय के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की अपील की। उन्होंने बताया नवोदय विद्यालय परीक्षा की अंतिम तिथि 30 जनवरी तक हैं। परीक्षा में पांचवी अध्यनरत बच्चें आवेदन करे इनके मार्गदर्शन के लिए मैं तैयार हूं । उन्होंने परीक्षा की तैयारी कोचिंग के लिए शिक्षा सहयोग समूह को 11 हजार देने की घोषणा की।

शिक्षा सहयोग समूह में सदस्य बनकर गरीब बच्चों की करे मद्त

गोड़ यूथ अध्यक्ष तूफान सिंह ने जशपुर गोड़ यूथ के पांच वर्ष की उपलब्धियों को बताया । गोड़ यूथ की स्थापना 22 दिसम्बर 2017 को दुलदुला जनपद के पतराटोली गांव में किया गया तथा शिक्षा सहयोग समूह की आधार शिला 27 सितंबर 2021को रखा गया था। उन्होंने लोगों से शिक्षा सहयोग समूह में सदस्य बनकर गरीब बच्चों की सहायता के लिए प्रतिमाह दो सौ देने की अपील ताकि गरीब जरूरतमंद छात्राओं की पढ़ाई का ख़र्च वाहन किया जा सकें , शिक्षा से कोई वंचित न हो। इस मौके पर गोड़ समाज के शिक्षा,समाज ,सर्विस आदि में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। डॉक्टर लीलाम्बर सिंह ने लोगों को पीएचडी शोध के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में दुलदुला , गोड़ अम्बा ,बंगुरकेला ,पतराटोली समेत अन्य परीक्षेत्र से सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

युवा का उल्टा वायु

केशव प्रधान ने कहा गोड़ यूथ पूरे जोश में चल रहा है यह समाज के लिए कुछ कर गुजरेगा। पांच साल में बहुत कुछ उपलब्धियां हासिल कर लिया । शुरुवात में यह धीर-धीरे चल रहा था अब यह तूफान की रफ्तार से बढ़ रहा है । उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए युवा का उल्टा वायु बताया । इस कार्यक्रम के आयोजन में सचिन देवान, मनोहर बेसरा,मुकेश बेसरा, उमेश बेसरा,दिनेश बेसरा,गणेश प्रधान,देशकीनंदन राज ,उषा सिंह,सरस्वती जगत एवं गोड़ यूथ इकाई पतराटोली का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here