by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गूकोंदल। ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंकुश देवांगन, दीपक, बिट्टू सिंह, चेतन राम, रूपा साहू ने भिलाई से अंतागढ़ यात्रा कर लोगों को हिंसा छोड़ने और शांति का रास्ता अपनाने की अपील किया है। ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी यात्रा का मुख्य उद्देश्य रेल सेवा को लेकर है, रेल एक स्थान दूसरे को जोड़ती है, और लोगों को भी एक दूसरे जोड़ती है, दल्लीराजहरा तक रेल लाइन पूर्व से था, लेकिन अब डौंडी, बालोद, भानुप्रतापपुर, केंवटी, अंतागढ़ तक पहुंच गई है, अब रावघाट होते हुए जगदलपुर तक धीरे धीरे लाईन पहुंचेगी। लेकिन रेल लाइन बिछे, रेल सेवा मिले। इसके लिए आम नागरिक शांति व्यवस्था बनाए रखें। हिंसा ना करें। हमने यात्रा लोगों से अपील किया है, हिंसा छोड़ो, कला से नाता जोड़ो, और आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखें। इसके चेहरे में पेंटिंग भी कराये हैं।