जशपुर। घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर फरार हो गया । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सम्बति बाई पति भीम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी भैसामुड़ा थाना पत्थलगांव ने दिनांक 27.07.2023 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.07.2023 को इसकी मां सुकमती बाई उम्र 52 वर्ष अपने पति इंदर साय के साथ रोपा जगाने कुड़केल खजरी डमरूधर के खेत गयी थी शाम को मजदूरी लेकर वापस घर आ रहे थे ग्राम कुड़केल में धनसाय के खेत पास इन्दर साय घरेलू बात को लेकर इसकी मां को टांगी से सिर में मार कर हत्या कर शव को रामेश्वर के खेत पास छोड़कर फरार हो गया है, घटना को उदय राम और प्रहलाद साय देखे है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान फरार आरोपी इन्दर साय का लगातार पता तलाश की गई पता तलाश दौरान दिनांक 30/07/2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आरोपी इन्दर साय ग्राम मुकडेगा जंगल थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ में रहना पता चलने पर हमराह स्टाफ द्वारा सघन पता तलाश की गई पता तलाश दौरान रात करीब 8/30 बजे मंगलू चौहान निवासी मुकडेगा जंगल किनारे स्थित मकान में रहना सूचना मिलने पर मंगलू राम का मकान को घेराबंदी कर दबिश दिया गया आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे दौड़ा पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी अपने मेमोरेण्डम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त टांगी को अपने घर से पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी इन्दर साय उम्र 56 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना पत्थलगांव के विरूद्ध धारा सदर पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजी गई।