16 मेकडाॅवल व्हीस्की शराब जप्त जिसकी कीमत 5960 रु
जशपुरनगर। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारन करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02.09.2023 को चौकी कोतबा थाना बागबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि कोतबा का मदन बेहरा अपने निर्माणाधीन मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को विक्रय करने के उद्देष्य से छिपाकर रखा है। इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर मदन बेहरा से शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके निर्माणाधीन मकान में 16 नग मेकडाॅवल व्हीस्की शराब प्रत्येक 375 एम.एल. का कीमती 5960 रू. मिलने पर उक्त शराब को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी मदन बेहरा उम्र 43 साल निवासी कोतबा रायगढ़िया चौक का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अंबरीश शर्मा, स.उ.नि. एन.पी. साहू, प्र.आर. विनोद खेस, आर. सुरेन्द्र राम, आर. अरूण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।