जशपुर।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेशअध्यक्ष अमित बघेल पहली बार रविवार को एकदिवसीय प्रवास में जशपुर जिले के पतराटोली में साथियों के साथ सामाजिक समरसता के भाव जागृत करने पहुंचे।उनके आगमन पर सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया। अमित बघेल ने सर्वसमाज को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 71 फिट का बूढ़ा देव की प्रतिमा बूढ़ा तालाब में स्थापित की जाएगी । इसके लिए पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा कांसा दान महाउदिम कार्य सतत चल रहा हैं। जल्द जशपुर में बूढ़ा देव रथ कांसे का बर्तन लेने के लिए आएगी। जिले के अंतिम छोर के साथ सर्व छत्तीसगढ़िया समाज इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।अभी प्रदेशभर से 62 टन के आसपास कांसे का संग्रह हो गया हैं। बूढ़ा देव की प्रतिमा निर्माण के लिए लगभग 85 टन की आवश्यकता होगी। यह देश और प्रदेश की सबसे ऊंची मूर्ति रहेंगी। बघेल ने कहा आप सबके सहयोग से बूढ़ा देव कुलदेवता का प्रतिमा स्थापित होने जा रहा, जिसे छत्तीसगढ़िया समाज देखकर गौरवान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ में कांसे का काफी महत्व हैं । शादी में कांसे देने की परम्परा बरसों से चली आ रहीं है। जब भी किसी के यहां शादी होता वहां अनिवार्य रूप से कांसे के बर्तन उपहार स्वरूप देते हैं। जिसमें चमक के साथ कई खूबियां होती हैं। वह स्वास्थ के लिए काफी गुणकारी होता हैं। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ की संस्कृति पुरखा पूजने की हैं। बाप के बाबा को बूढ़ाबाबा कहते है वह मरके देवता बना। आदिवासी समाज के द्वारा पेनपूजा,पुरखापुजा की जाती हैं। उन्होंने कहा आरक्षण कम की बात होनी ही नही चाहिए एसटी,एससी,ओबीसी को आरक्षण का अधिकार मिलना चाहिए। वह उनका संवैधानिक अधिकार है । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का उद्देश्य एक जात होना है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मिट्टीवाद और मनखावाद होने की वजह से जमीनी तौर पर यहां के रहवासियों से जुड़ा है वह उनके अधिकार व हित के लिए सदैव खड़ा रहेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here