भक्तों का जत्था 14 फरवरी को रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से दोपहर 12 बजे होगी रवाना
रायपुर (News27)12.02.2024 । अयोध्या के श्रीराम का दर्शन करने श्रद्धालुओं का एक जत्था कल दिदनांक 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे रायपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से आस्था ट्रेन के माध्यम से रायपुर से रवाना होंगे। जिसे जिसे हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी रवाना करेंगे। इस भक्तिमय आयोजन में प्रमुख रूप से प्रदेश के माननीय संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्री टंकराम वर्मा ,वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, ,रामलला दर्शन समिति के प्रदेश के संयोजक माननीय श्री धरमलाल कौशिक, सहसंयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा सहित रायपुर संभाग के सभी विधायक गण वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता गण राम भक्तों का अभिनंदन ,स्वागत कर उन्हें रवाना करेंगे।
——————–

