रायपुर।छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पजीं 5066 रायपुर महानगर इकाई का बैठक महादेवघाट स्थित झेरिया यादव भवन में रखा गया । सर्व प्रथम यदुनन्दन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना किया गया । बैठक में सभापति परदेशी यादव बैठक का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष व प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव , प्रदेश कार्य करणी संघठन मंत्री शत्रुघन यादव, जिला सह सचिव प्रीतम यादव शामिल हुए। इस दौरान
महानगर अध्यक्ष सुन्दर लाल यादव के द्वारा महानगर का आय व्यय प्रस्तुत कर आगामी समय में महानगर अध्यक्ष के चुनाव कराने संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा हुआ। साथ ही वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल का प्रसंशा कर सभी ने एक सुर में पुनः आपसी सहमति से चुनने के लिए समर्थन किया गया। आगामी 25 जून को होने वाले यादव महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।बैठक बीते 11 जून को रखा गया था। उस दौरान16पाली अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, सांडोंगरी अध्यक्ष बलदेव यादव, पंडरी अध्यक्ष राजू यादव, महानगर कोष अध्यक्ष मतवारी यादव, बैसाखू यादव वरिष्ठ उपा अध्यक्ष महानगर इकाई, घुराऊ यादव वरिष्ठ संगठन मंत्री महानगर इकाई, मनहरण यादव लाखे नगर, शशिकांत यादव मीडिया प्रभारी महानगर इकाई, बलराम यादव सरोना, नरेश यादव संघठन मंत्री महानगर और सरोरा इकाई यादव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
युवक युवती परिचय सम्मेलन के परिणय पत्रिका 2023 प्रकाशित
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायपुर महानगर के द्वारा 2023 में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन के परिणय पत्रिका प्रकाशित किया गया है जिसमें युवक-युवतियों की पूरी जानकारी फोन नंबर समेत है। पत्रिका के माध्यम से रिश्ता खोजने में आसानी हो रहा है,नये रिश्ते बन रहें कई लोगों की शादी हो रही।पत्रिका का लाभ यादव समाज के लोगों मिल रहा है।