छत्तीसगढ़ में 25 हजार हिन्दी माध्यम स्कूलों का भविष्य खतरें में, हिन्दी पर अंग्रेजी भारी

हिन्दी के लिए रविंद्र वर्मा करेंगें आमरण अनशन

जशपुर नगर (News27) 16.03.2024 । अंग्रेजी के बढ़ते प्रभाव के कारण हिन्दी मीडियम स्कूलों का अस्तित्व संकट में नजर आ रहा है , छत्तीसगढ़ में हिन्दी स्कूल अब नाम मात्र के है। हिन्दी मीडियम स्कूलों का भविष्य खतरें में है, शासन 25 हजार हिन्दी मीडियम स्कूल को अंग्रेजी मीडियम स्कूल करेंगी। ऐसे में हिन्दी मीडियम स्कूल गिने चुने ही बचेंगे। अंकभारती के संचालक डॉ० रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया शासन ने 25 हजार हिन्दी मीडियम स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल करने की घोषणा की है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए शासन को चेतावनी देते हए कहा है कि शासन 25 हजार छत्तीसगढ़ में हिन्दी माध्यम स्कूल को अंग्रेजी माध्यम करेगी तो मैं आमरण अनशन करूंगा। हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिन्दी है, हिन्दी पर हमें गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा बहुभाषी होना जरूरी है । एकाएक शिक्षा व्यवस्था में बदलाव कई सवाल खड़े कर रहें है। अंग्रेजी की तुलना में हिन्दी स्कूलों को कम मत आंके।

हाई कोर्ट में की अपील

डॉ० रवीन्द्र कुमार वर्मा ने शासन द्वारा 25 हजार हिन्दी मीडियम स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल करने की घोषणा की पर उन्होंने शासन के प्रति नाराजगी जताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की है । जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नही हो पाई है। डॉ. वर्मा ने कहा यह हिन्दी के न्याय की लड़ाई है । यदि 25 हजार हिन्दी माध्यम स्कूल को अंग्रेजी माध्यम को बनाया जाएगा तो हिन्दी स्कूलों के छात्र कहां पढेंगे। छत्तीसगढ़ हिन्दी भाषी क्षेत्र है यहां हिन्दी पढ़ने और बोलने वालों की संख्या सबसे अधिक है।ऐसे में शासन को हिन्दी माध्यम स्कूलों की संख्या बढ़नी चाहिए ।

400 से अधिक पत्र लिखा

डॉ० रवीन्द्र कुमार वर्मा हिन्दी भाषा को विशेष महत्व देते हैं। उन्होंने अब शासन को हिन्दी भाषा एवं उनके संरक्षण के लिए 400 से अधिक पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने बताया
डॉ० रमन सिंह के मंत्रिमंडल में स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, इन्होंने प्रत्येक विकास खण्ड में एक प्राथमिक शाला और एक शाला को अंग्रेजी माध्यम ,कुल 305 बना दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम 51 स्कूल से 377 पहुँचा दिए। इतने पर इन्हें संतोष नहीं हुआ तो 1 नवम्बर 2023 को राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सभी 6000 माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद में अपडेट करने की घोषणा बड़े उत्साह से कर दिए।

——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top