रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ के तत्वाधान में रायपुर के निजी होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सांस्कृतिक एवं खनिज मंत्री अमरजीत सिंह भगत पूर्व सांसद छाया वर्मा ,चरोदा महापौर जांगड़े आईएएस ऑफिसर सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर अभनपुर से ईश्वर पटेल ,परदेसी पटेल कवर्धा, प्रमोद पटेल जांजगीर को उत्कृष्ट व्यापारी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने कहा व्यापारी वह है जो अपने साथ-साथ लोगों को रोजगार देता है आज बड़े बड़े उद्योग में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है इस संगठन के माध्यम से छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सभी कोणों से जोड़ना तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन करना और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने व्यापार को बढ़ाना युवाओं को व्यापार की ओर अग्रेषित करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल क्लास लगाकर समय-समय पर मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहें।