बालिकाओं की कड़ी मेहनत प्रयास और कोच संतोष कुमार एवं पंडरी बाई ,शंकर सोनी का साथ रंग लाई…

जशपुरनगर। महारानी क्रिकेट क्लब की बेटियों ने क्रिकेट में जिले का नाम रोशन किया है। बालिकाओं की कड़ी मेहनत ,प्रयास और कोच संतोष कुमार एवं पंडरी बाई ,शंकर सोनी का साथ अब रंग लाई हैं।महारानी क्लब की बालिकाओं का स्टेट महिला क्रिकेट में जगह पक्का हो गया । जिले की आकांक्षा रानी(इचकेला) अनन्या साहू(पत्थलगांव) एवं वर्षा बाई (इचकेला) का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में हुआ है। उनको महारानी क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अब तक के हुए मैचों में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें स्टेट क्रिकेट में मौका दे रहीं हैं। इसके लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा। फिलहाल आगे वह अंडर 15 और 16 भिलाई में खेलेंगी। सिलेक्शन की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। जिसमें cscs ने तीन टीम में रेड,ब्लू ,और ग्रीन पर अलग- अलग खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनके मुताबिक वर्षा बाई रेड , ब्लू ,आकांक्षा रानी और ग्रीन अनन्या साहू को लिया गया है। यह बैटिंग ,बोलिंग एवं फील्डिंग के आधार होगा।cs cs ने दुर्ग,भिलाई रायगढ़,जशपुर,बस्तर, राजनांदगांव,दंतेवाड़ा,जांजगीर चाम्पा ,कांकेर,महासमुंद्र,बिलासपुर, कोरबा,नारायणपुर,सरगुजा जिले के चयनित महिला क्रिकेटरों को आमंत्रित किया है। यह जानकारी कोच संतोष कुमार ने दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here