जशपुर।दिल्ली में आयोजित छोटानागपुर ट्राईबल वूमेन हाॅकी टूर्नामेंट में जशपुर के बालिका खिलाड़ियों द्वारा प्रथम बार सम्मिलित होते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करते हुये शील्ड एवं 25 हजार रूपये नगद राशी प्राप्त किये हैं।
उक्त सभी बालिकाओं एवं कोच को दिनांक 16.02.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये बधाई देकर सम्मानित किया गया। उक्त हाॅकी टूर्नामेंट 04 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें झारखंड, वेस्ट बंगाल इत्यादि राज्य के खिलाड़ीगण उपस्थित थे।
उक्त सम्मानित कार्यक्रम के दौरान पीटीआई/कोच श्रीमती शांति एक्का, श्रीमती स्वर्णलता सिंह, एवं सुप्रिया तिग्गा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here