जशपुर। गुरुवार को नोनियालाताला महावीर समिति ने हषोल्लास के साथ रामनवमीं मनाया । इस मौके पर दुलदुला नोनियालाताला महावीर समिति ने भव्य जुलूस निकाला जिसे देखने जगह- जगह लोग पंहुचे। जुलूस में समिति के अध्यक्ष निर्मल बेसरा, सचिव जयराम जगत , कोषाध्यक्ष भोज प्रधान, नेतृत्वकर्ता रामजीत दिवान समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। बड़ी संख्या में बाइकर्स का हुजूम रामनवमीं ध्वज लहराकर निकलें। जय श्री राम के जयघोष के साथ जुलूस विभिन्न स्थानों से होते हुए दुलदुला के बजरंग चौक पहुंचा वहां जनपद उपाध्यक्ष कपिल देव साय के अगुवाई में नेतृत्वकर्ता रामजीत दिवान , रामकुमार , सुनील गुप्ता , रंजीत सोनी , अजय गुप्ता , मुकेश गुप्ता के साथ समस्त श्रद्धालुओं ने मिलकर बजरंगबली का झंडा गाड़ा और पूजन अर्चन किया । प्रसाद वितरण किया उसके पश्चात जुलूस नगर भ्रमण करते हुए देवी मंदिर प्रांगण पहुंचे फिर नाचते गाते लाल गुलाल अबीर लगाते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।