जशपुरनगर 15 सितम्बर 2022।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा 33 रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 सितम्बर 2022 को किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दो संस्था टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड मेन रोड मोवा रायपुर से 25 पद, एवं भंवरी देवी राईस मिल जशपुर से केवल पुरुष आवेदक हेतु कुल 8 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। सभी पदों हेतु आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ऑरेंज हाईवा मेन रोड मोवा रायपुर से सुरक्षा गार्ड के 20 पद पर भर्ती हेतु योग्यता दसवीं बारहवीं पास निर्धारित है एवं वेतनमान 9500 के साथ ही निःशुल्क आवास एवं भोजन प्रदान की जाएगी। सुरक्षा सुपरवाईजर के 5 पदों हेतु दसवीं बारहवीं पास एवं वेतन 12000 के साथ ही निःशुल्क आवास एवं भोजन प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार भंवरी देवी राईस मिल जशपुर में पुरुष आवेदकों से मिल ऑपरेटर के 04 एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 04 पद हेतु योग्यता दसवीं बारहवीं पास एवं वेतन 8 हजार से 10 हजार के मध्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक 19 सितम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे समस्त मूल दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here