जशपुरनगर।जशपुर पुलिस एवं यूनीसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को एन.ई.एस. कालेज जशपुर में किशोर सशक्तीकरण पर Safety and Welbeing को लेकर विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। उपस्थित वक्ताओं द्वारा वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्वीटर से होने वाले सायबर अपराध/ठगी के बारे में बारीकी से जानकारी देकर उससे बचाव के टिप्स दिये गये। इस हेतु बैनर, पोस्टर इत्यादि का भी उपयोग किया गया। ऑनलाइन सेफ्टी, ऑनलाइन रहने के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके, बैंक फ्रॉड, डिजीटल इंडिया से संबंधित जानकारी एवं सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उपस्थित छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित ”अभिव्यक्ति“ एप के महत्व के संबंध में विस्तार से बताते हुये कहा गया कि महिलाओं से संबंधित किसी प्रकार की अपराध होने पर उक्त एप में शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर रजिस्टर्ड कराया गया।

बालिकाओं को रोल माॅडल बनने हेतु प्रोत्साहित

प्राचार्य डा. विजय रक्षित द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा गया कि महिलाओं एवं बालिकायें समाज की नींव है, बालक एवं बालिकायें को समाज में समान अधिकार प्राप्त हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। उपस्थित बालिकाओं को रोल माॅडल बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे कि अन्य लोग अनुकरण कर सके। उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा गया कि शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

अप्रिय घटना का सहभागी न बनें

चंद्रशेखर परमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि अपराध से बचना चाहिये, किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये, जिससे कि अपराधियों पर कार्यवाही की जा सके, साथ ही उन्हें कहा गया कि किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी न बनें, न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर तथा चाईल्डलाईन द्वारा जिले में चल रहे अपने विभाग से संबंधित कार्य को बारीकी से बताया गया, कि उनके द्वारा बच्चों की कैसे देखरेख की जाती है, साथ ही सुरक्षित रहने के बारे में बताया गया।

यह रहें शामिल

उक्त कार्यक्रम में यूनीसेफ के जिला सलाहकार अनिल बघेल, प्राचार्य डाॅ. विजय रक्षित, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, प्रो. श्रीवास्तव, महिला बाल विकास जशपुर से नीलू एक्का, कुमारी कंचन, चाईल्ड लाईन जशपुर से अंजना देवी एवं अन्य सहित सैकड़ो विधार्थी उपस्थित रहे।

                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here