जशपुर। जिला पुलिस जशपुर द्वारा आज बीआरसीसी भवन जशपुर में उपस्थित शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप्प, पाॅक्सो एक्ट, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडना, फर्जी रिपोर्ट, सांप काटने से बचाव, नशा मुक्ति, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक किया गया। चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यो के संबंध में बताया जा रहा है। सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण गृह द्वारा विभिन्न आश्रय स्थलों, बाल सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के संबंध में भी जागरूक किया गया है। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्राॅड से बचाव, यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई है। साथ ही क्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के सांप के संबंध में जानकारी दिया गया। सर्पदंष का शिकार होने पर तत्काल निकटतम अस्पताल में ले जाने हेतु कहा गया।
उपस्थित शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।
अपील- जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here